शिक्षा

Sainik School Teacher Salary: सैनिक स्कूल में TGT और PGT शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी, यहां देखें

Sainik School Teacher Salary: सैनिक स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट और परमानेंट बेसिस पर भर्ती की जाती है। वहीं टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की अलग अलग भर्ती होती है। दोनों पद के लिए सैलरी भी अलग अलग होती है। यहां देखें-

2 min read
Jun 09, 2025

Sainik School Teacher Salary: जिस तरह से सैनिक स्कूल में पढ़ना छात्रों के लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं। ठीक उसी प्रकार शिक्षकों के लिए भी सैनिक स्कूल में पढ़ाना किसी बेहतरीन मौके से कम नहीं। हर साल विभिन्न राज्यों के सैनिक स्कूल में भर्ती निकलती रहती है। सैनिक स्कूल के स्टाफ फिर चाहे वो टीचिंग स्टाफ हो या नॉन टीचिंग स्टाफ हो सैलरी के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं। टीचिंग स्टाफ की बात करें तो अलग अलग स्तर के शिक्षकों की सैलरी अलग अलग होती है। आइए जानते हैं सैनिक स्कूल में शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलती है-

सैनिक स्कूल के शिक्षकों की सैलरी 

सैनिक स्कूलमें कॉन्ट्रैक्ट और परमानेंट बेसिस पर भर्ती की जाती है। वहीं टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की अलग अलग भर्ती होती है। टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) शिक्षकों की सैलरी उनके संबंधित पे लेवल के अनुसार होती है। एक तरफ TGT शिक्षकों को पे लेवल 7 के अनुसार सैलरी मिलती है। वहीं दूसरी ओर PGT शिक्षकों को पे लेवल 8 के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाता है।

TGT और PGT शिक्षकों की अलग अलग है सैलरी 

TGT शिक्षकों की सैलरी करीब 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होती है। इसी के साथ उन्हें अन्य लाभ जैसे कि डीए, एचआरए, टीए जैसे भत्ते भी मिलते हैं। वहीं PGT शिक्षकों की सैलरी 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच होती है। इसी के साथ उन्हें अन्य लाभ जैसे कि डीए, एचआरए, टीए आदि मिलता है। हालांकि, अलग अलग राज्यों के सैनिक स्कूल की सैलरी अलग अलग है।

नगरोटा सैनिक स्कूल की सैलरी 

जम्मू कश्मीर में स्थित नगरोटा सैनिक स्कूल के TGT शिक्षकों की सैलरी करीब 25,000 से 30,000 रुपये प्रति महीने है। साथ ही इन शिक्षकों को डीए व अन्य सुविधाओं के साथ फ्री मेस की सुविधा भी मिलती है। 

राजस्थान में सैनिक स्कूल के शिक्षकों की सैलरी 

राजस्थान में सैनिक स्कूल के शिक्षकों की सैलरी विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग होती है। एक हिंदी अखबार के अनुसार, यहां सैनिक स्कूल में पीजीटी शिक्षकों को 71,400 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में TGT शिक्षकों की एक वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए सैलरी 25,000 रुपये से 63, 758 रुपये तक निर्धारित की गई थी। 

बिहार के सैनिक स्कूलों में शिक्षकों की सैलरी 

बिहार के सैनिक स्कूल में TGT शिक्षकों की सैलरी 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति महीने होती है। वहीं PGT शिक्षकों की सैलरी 47,600 से 1,51,100 प्रति महीने होती है।

यूपी में सैनिक स्कूल के शिक्षकों की सैलरी 

उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल में शिक्षकों की सैलरी उनकी पद और अनुभव के अनुसार अलग-अलग है। कुछ पदों के लिए वेतन 25,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति महीने है। वहीं पीजीटी पदों के लिए सैलरी 35,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने है। 

दिल्ली के सैनिक स्कूल के शिक्षकों की सैलरी 

दिल्ली में सैनिक स्कूल के TGT शिक्षकों को सैलरी के रूप में 25,000 से 30,000 रुपये प्रति महीने का भुगतान किया जाता है। वहीं PGT शिक्षकों की सैलरी 35,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने होती है। वहीं दिल्ली के कुछ स्कूलों में पद और अनुभव के अनुसार PGT शिक्षकों की सैलरी करीब 71,400 रुपये प्रति महीने भी हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर