दो नहीं एक ही डॉक्यूमेंट में मार्कशीट और सर्टिफिकेट होगा प्रकाशित
मार्कशीट में संबंधित विषयों में मिले अंक और प्रतिशत रहता था और सर्टिफिकेट में विषयों में ग्रेड। इस साल मार्कशीट में ही एक कॉलम बढ़ाकर ग्रेड भी लिख दिया गया है। CISCE का कहना है कि इससे छात्रों को सहूलियत होगी और दो अलग डॉक्यूमेंट्स संभालकर नहीं रखना होगा।
अब बोर्ड तैयार करेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट
साथ ही 12वीं के छात्र-छात्राओं के माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी पहली बार बोर्ड से ही छपकर आए हैं। जबकि इससे पहले तक बोर्ड की ओर से सिर्फ प्रारूप भेजा जाता था। स्कूल की जिम्मेदारी होती थी इसे लिखकर प्रिंट कराकर छात्रों में बांटना। ऐसे में कई बार स्पेलिंग की त्रुटि होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशना होना पड़ता था। इस बार काउंसिल से ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट छपकर आने से त्रुटि की गुंजाइश न के बराबर होगी।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड में भी एक साथ मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। हालांकि, पहले यूपी बोर्ड में भी मार्कशीट और प्रमाण पत्र अलग अलग जारी किए जाते थे। लेकिन अब इन्हें साथ में जारी किया जाता है। इस साल आईएससी और आईसीएससी के मार्कशीट और सर्टिफिकेट एकसाथ छपकर आए हैं।