SBI Clerk Admit Card: एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट यहां देखें-
SBI Clerk Admit Card: एसबीआई ने कुछ समय पहले जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट ये है कि आज यानी कि 10 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी।
जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 अंकों का ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षण होगा, जिसकी अवधि एक घंटे होगी और इसमें तीन प्रमुख खंड शामिल होंगे: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
-होम पेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें
-लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
-भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट्स को डाक द्वारा SBI Clerk Prelims परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें खुद ही आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और प्रिंट कराना होगा। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो-पहचान प्रमाण के साथ मुद्रित प्रवेश पत्र लाना होगा।