शिक्षा

SC के फैसले के बाद NEET रिजल्ट में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, जानिए फायदे और नुकसान

NEET 2024: केंद्र सरकार ने बीते रोज सुप्रीम कोर्ट के सामने बताया कि 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स वापस लिए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद छात्रों को तीन बड़ी राहत होगी। जानिए, विस्तार से

2 min read

NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नीट विवाद पर अल्पविराम लगा है। केंद्र सरकार ने बीते रोज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने बताया कि 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स वापस लिए जा रहे हैं। अब इन अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड बिना ग्रेस मार्क्स के दिखेंगे और उसी आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी। हालांकि, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया गया।

1563 अभ्यर्थी 23 जून को एक बार फिर से परीक्षा दे सकते हैं। वहीं केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट भी 30 जून को जारी किया जाएगा। छात्रों के पास परीक्षा देने का विकल्प है। लेकिन ऐसे छात्र जो परीक्षा में नहीं बैठना चाहते, वे बिना ग्रेस मार्क्स वाले अपने स्कोर कार्ड के साथ काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे। वहीं अदालत ने नीट परीक्षा मामले में अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई का दिन निर्धारित किया है।

नीट परिणाम में ये 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं

ऑल इंडिया रैंक बदलेगी 

एनटीए (NTA) का कहना है कि ग्रेस मार्क्स (NEET Grace Marks) के कारण टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। दोबारा परीक्षा के रिजल्ट के बाद एआईआर पाने वाले छात्रों की संख्या में बदलाव हो सकता है।

रिवाइज होगी मैरिट लिस्ट (NEET Grace Marks)

नया रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए को फिर से मैरिट लिस्ट (NEET New Merit List) तैयार करनी होगी। इसके आधार पर 6 जुलाई से कांउसलिंग शुरू होगी।

इन छात्रों को मिलेगा फायदा 

ग्रेस मार्क्स के कारण इस बार की एवरेज मैरिट लिस्ट चार गुणा ऊपर पहुंच गई थी। इस कारण ऐसे छात्र जो सरकारी मेडिकल कॉलेज की रेस से बाहर हो गए थे, वे मैरिट लिस्ट में आ सकते हैं। 

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर