शिक्षा

SSC CGL Notification 2025: 14582 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न समेत पूरी डिटेल

SSC CGL Notification 2025 Released: एसएससी सीजीएल 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 14582 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, फीस, परीक्षा पैटर्न और जरूरी तारीखें।

3 min read
Jun 10, 2025
SSC CGL Notification 2025 Out (Image Source: https://ssc.gov.in/)

SSC CGL Notification 2025 Out: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए SSC CGL 2025 एक सुनहरा मौका लेकर आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जून 2025 को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 14582 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और सरकारी संगठनों में होंगी।

आवेदन की तारीखें (SSC CGL Dates)

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 9 जून 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 9 जून 2025

आवेदन की अंतिम तारीख: 4 जुलाई 2025

फीस भुगतान की अंतिम तारीख: 5 जुलाई 2025

फॉर्म करेक्शन विंडो: जुलाई के दूसरे सप्ताह में

टियर-I परीक्षा: 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025

टियर-II परीक्षा: दिसंबर 2025 में प्रस्तावित

कहां और कैसे करें आवेदन? (SSC CGL Exam Registration)

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट: https://ssc.gov.in या https://ssc.nic.in

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (SSC CGL Application Form 2025)

SSC की वेबसाइट पर जाएं और One Time Registration करें।

लॉगिन करें और SSC CGL 2025 के लिए अप्लाई करें।

सभी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें।

दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, ID आदि) अपलोड करें।

100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करें।

फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

आवेदन शुल्क (SSC CGL Application Fee)

जनरल/ओबीसी वर्ग: 100 रुपये

SC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

फॉर्म में सुधार की सुविधा

पहला सुधार: 200 रुपये

दूसरा सुधार: 500 रुपये

SSC CGL 2025 के तहत भरे जाने वाले प्रमुख पद (SSC CGL Vacancy 2025)

इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के कई अहम विभागों में नौकरियां मिलेंगी जिनकी कुछ डिटेल नीचे शेयर की जा रही है।

ग्रुप-B पद

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT)

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर (CBIC)

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रालय, IB, CBI आदि)

एनफोर्समेंट ऑफिसर (ED)

सब-इंस्पेक्टर (CBI, NIA, नारकोटिक्स विभाग)

डिविजनल अकाउंटेंट (CAG)

रिसर्च असिस्टेंट (NHRC)

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (MHA)

सेक्शन ऑफिसर (विदेश व्यापार महानिदेशक)

ग्रुप-C पद

ऑडिटर/अकाउंटेंट (CAG, CGDA, अन्य मंत्रालय)

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (डाक विभाग)

जूनियर अकाउंटेंट/क्लर्क/UDC

टैक्स असिस्टेंट (CBDT/CBIC)

सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (रक्षा मंत्रालय)

शैक्षणिक योग्यता (SSC CGL Qualification)

सामान्य पदों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Graduation)।

जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO): गणित के साथ ग्रेजुएशन (12वीं में मैथ्स में कम से कम 60% अंक अनिवार्य)।
सांख्यिकी अन्वेषक (Grade-II): गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य।

उम्र सीमा (SSC CGL Age Limit)

पद के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग है

पद का प्रकारआयु सीमा
सामान्य पद18 से 27 वर्ष
कुछ पद (जैसे CBI, NIA)20 से 30 वर्ष
विशेष विभाग (जैसे NHRC, CBDT)18 से 30/32 वर्ष तक
Note: OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न (SSC CGL Exam Pattern)

1. टियर-I (Tier-I) – कंप्यूटर आधारित (CBT)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग2550
जनरल अवेयरनेस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन2550
कुल100200 अंक

समय: 60 मिनट

निगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 0.50 अंक कटेंगे

2. टियर-II (Tier-II)

टियर-II परीक्षा में तीन पेपर होते हैं।

  • पेपर-I (सभी के लिए अनिवार्य)
  • पेपर-II (JSO के लिए)
  • पेपर-III (स्टैटिस्टिक्स या इकोनॉमिक्स वाले पदों के लिए)

मेरिट लिस्ट केवल टियर-II परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी।

Updated on:
10 Jun 2025 10:24 am
Published on:
10 Jun 2025 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर