शिक्षा

SSC CHSL Admit Card 2025: कब होगी टियर 1 परीक्षा? 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इंतजार, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC CHSL Admit Card 2025: 30 लाख से अधिक उम्मीदवार एडमिट कार्ड और नई परीक्षा तारीख का इंतजार कर रहे हैं। जानें डाउनलोड प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न।

2 min read
Sep 18, 2025
SSC CHSL Admit Card 2025 (Image: Freepik)

SSC CHSL Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 तय समय पर आयोजित नहीं हो सकी है। यह परीक्षा 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक होनी थी, लेकिन शेड्यूल के अनुसार आयोजित नहीं हो पाई है। अब लाखों अभ्यर्थी आयोग की ओर से नई परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक आयोग ने परीक्षा स्थगन पर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि सीजीएल परीक्षा समाप्त होने के बाद इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

RRB Section Controller Vacancy 2025: रेलवे ने शुरू की सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानिए सैलरी और योग्यता

30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन

इस साल SSC CHSL भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों और विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के कुल 3,131 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए देशभर से लगभग 30.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

SSC CHSL Admit Card 2025 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपनी क्षेत्रीय SSC वेबसाइट का चयन करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड इंटर करें।
  • सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें।

क्या है परीक्षा पैटर्न?

टियर-1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्न चार विषयों से पूछे जाएंगे।

  • इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज)
  • जनरल इंटेलिजेंस
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अंकगणित)
  • जनरल अवेयरनेस
  • हर विषय से 25 प्रश्न होंगे यानी कुल 100 प्रश्न।
  • परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 80 मिनट का समय मिलेगा।
  • जो अभ्यर्थी टियर-1 में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करेंगे, वे टियर-2 परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे।

पिछले वर्षों की वैकेंसी और आवेदन

वर्षपदों की संख्याआवेदन करने वाले अभ्यर्थी
20253,13130.69 लाख
20243,71234.55 लाख
20231,76232.17 लाख
20224,52232.35 लाख
20216,01338.05 लाख
20204,72638.98 लाख

दिलचस्प बात यह है कि 2025 में पिछले छह वर्षों की तुलना में सबसे कम आवेदन दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Mechanical या Electrical! कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच है सबसे कठिन?

Also Read
View All
India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, बस होनी चाहिए ये योग्यता

अगली खबर