शिक्षा

SSC GD Answer Key 2025 और स्कोरकार्ड हुआ जारी, सीधे इस लिंक से करें डाउनलोड

SSC: इस भर्ती के माध्यम से कुल 53,690 जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों को भरा जाना है। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां CISF (16,571 पद) में हैं, इसके बाद BSF में 16,371 और CRPF में 14,359 पद हैं।

2 min read
Jun 27, 2025
SSC GD Answer Key 2025

SSC: SSC GD Constable Exam को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के फाइनल आंसर-की, स्कोर कार्ड और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने स्कोर कार्ड और अन्य डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। SSC ने यह स्पष्ट किया है कि फाइनल आंसर-की, प्रश्न पत्र और स्कोर कार्ड 10 जुलाई 2025 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना डेटा डाउनलोड कर लें, क्योंकि तय समय के बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

SSC GD Answer Key 2025: परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी मुख्य जानकारियां

SSC GD कांस्टेबल की ऑनलाइन परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद, 4 मार्च को आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। परीक्षा का रिजल्ट 17 जून 2025 को प्रकाशित हुआ। रिजल्ट में सफल हुए उम्मीदवार अब अगले चरण, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाए जाएंगे। ये शारीरिक टेस्ट ही तय करेंगे कि कौन अभ्यर्थी अंतिम चयन सूची में स्थान बना पाएगा।

SSC GD Vacancy: इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से कुल 53,690 जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों को भरा जाना है। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां CISF (16,571 पद) में हैं, इसके बाद BSF में 16,371 और CRPF में 14,359 पद हैं। अन्य बलों में रिक्तियां इस प्रकार हैं। इन पदों में से 5,370 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 48,320 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।

ITBP: 3,468 पद
Assam Rifles (AR): 1,865 पद
SSB: 902 पद
SSF: 132 पद
Narcotics Control Bureau (NCB): 22 पद

Also Read
View All

अगली खबर