IGNOU Admission: IGNOU ने छात्रों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी भी धोखे में न आएं और यदि कोई व्यक्ति इस तरह की मांग करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
IGNOU Admission: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है। जिसमें IGNOU ने अपने छात्रों को फर्जी अधिकारियों से सतर्क रहने की सलाह दी है। IGNOU ने सार्वजनिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि कुछ लोग खुद को इग्नू का अधिकारी या कर्मचारी बताकर छात्रों से संपर्क कर रहे हैं और विभिन्न सेवाओं के नाम पर फीस मांग रहे हैं। इग्नू के अनुसार, ये फर्जी व्यक्ति ईमेल, फोन कॉल या अन्य माध्यमों से परीक्षा शुल्क, डुप्लिकेट ग्रेड कार्ड, डिग्री, ट्रांसक्रिप्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल फीस, पुनर्मूल्यांकन और आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए पैसे मांग रहे हैं।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी भी धोखे में न आएं और यदि कोई व्यक्ति इस तरह की मांग करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इग्नू ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई छात्र इन ठगों के झांसे में आता है, तो इसके लिए IGNOU जिम्मेदार नहीं होगा।
इग्नू ने अपनी फीस वापसी नीति में बदलाव किये हैं। अब रजिस्ट्रेशन फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगी। यदि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने से पहले कोई छात्र फीस वापसी का अनुरोध करता है, तो ही उसे पैसा वापस मिलेगा। एक बार दाखिला हो जाने के बाद एडमिशन रद्द करने पर कुल शुल्क का 15% (अधिकतम ₹2000) काटकर शेष राशि लौटाई जाएगी। यदि छात्र ने स्टडी मटेरियल की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर ली है, तो केवल रजिस्ट्रेशन फीस काटी जाएगी। कोर्स में एडमिशन की अंतिम तारीख के 60 दिन बाद कोई शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू ने विभिन्न UG,PG, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में एडमिशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 तय की है। पहले यह 15 फरवरी थी। इच्छुक छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं बीएड और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2025 है। इन कोर्सों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। इग्नू का प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को देशभर में आयोजित किया जाएगा।