शिक्षा

Supreme Court on NEET UG: क्या आज होगा NEET UG पर अंतिम फैसला? कोर्ट में चल रही है सुनवाई 

Supreme Court on NEET UG: नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई तीन सदस्यों वाली बेंच कर रही है, जिसकी अध्यक्षता CJI डी.वाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं। आज याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट एनटीए और केंद्र सरकार का पक्ष सुनेगी, जिसका बाद फैसला आ सकता है। 

less than 1 minute read

Supreme Court on NEET UG: नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई तीन सदस्यों वाली बेंच कर रही है, जिसकी अध्यक्षता CJI डी.वाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं। आज याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट एनटीए और केंद्र सरकार का पक्ष सुनेगी, जिसका बाद फैसला आ सकता है।

नीट मामले से जुडे़ सभी याचिकों पर मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud), न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) की पीठ सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने कल यानी कि सोमवार को IIT दिल्ली से इस संबंध में राय मांगी थी।

4 बजे के बाद भी सुनवाई जारी

कोर्ट में नीट मामले को लेकर सुनवाई जारी है। आमतौर पर 4 बजे तक कार्यवाही खत्म हो जाती है। लेकिन आज सुनवाई जारी है। इस लिहाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही फैसला आ सकता है। याचिकाकर्ता नीट परीक्षा को दोबारा से कराने की मांग कर रहे हैं।

संजय हेगड़े ने पेपर लीक पर दी ये दलील 

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान सीनियर वकील संजय हेगड़े ने अपनी दलील में कहा साफ है कि 4 मई को ही कई छात्रों को पेपर मिल चुके थे। उन्होंने जवाब याद किए फिर भी फेल हो गए। पेपर लीक की लंबी टाइमलाइन जरूरी है। कम समय में ये हो नहीं सकता। वकील ने आगे कहा कि जब उस आरोपी को पकड़ा नहीं गया था, तब उसका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वो साफ कह रहा है कि पेपर ट्रंक में जाने से पहले लीक हो चुका था।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर