शिक्षा

SWAYAM 2025: आवेदन में सुधार का आखिरी मौका, एनटीए आज बंद करेगा करेक्शन विंडो

SWAYAM 2025 Correction Window: स्वयं परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी मौका है। NTA आज यानी 6 नवंबर को करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है। उम्मीदवार exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Nov 06, 2025
Swayam 2025 Correction Window (Image: Freepik)

Swayam 2025 Correction Window: अगर आपने भी SWAYAM 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और फॉर्म में कोई गलती रह गई है यह जानकारी आपके लिए ही है। आज यानी 6 नवंबर करेक्शन के लिए आखिरी दिन है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज करेक्शन विंडो बंद करने जा रही है। इसके बाद किसी भी तरह की एडिटिंग या बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव के चलते जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने बदली 10वीं की परीक्षा तारीखें, यहां से डाउनलोड करें नई डेटशीट

कब होगी SWAYAM 2025 परीक्षा?

परीक्षा की तारीखें पहले ही तय की जा चुकी हैं। SWAYAM 2025 परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होग। हर शिफ्ट की अवधि तीन घंटे (180 मिनट) की होगी।

एनटीए की ओर से जारी सूचना में साफ कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों के शहरों की जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है, इसलिए उम्मीदवारों को शहर चुनते समय पूरा ध्यान रखना चाहिए। एक बार करेक्शन की तारीख निकल जाने के बाद परीक्षा शहर या केंद्र में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। एनटीए जल्द ही परीक्षा शहर से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।

ऐसे करें फॉर्म में सुधार

अगर आपने अभी तक फॉर्म में सुधार नहीं किया है, तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले जाएं exams.nta.nic.in/swayam पर।
  • अपने रजिस्ट्रेशन लिंक से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • जहां जरूरी हो, वहां सुधार करें।
  • ''Submit'' बटन पर क्लिक करें और फिर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • इसका प्रिंटआउट या फिजिकल कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन में दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से चेक कर लें ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें

WBSSC Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 8 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Also Read
View All

अगली खबर