शिक्षा

School And College News : स्कूल या कॉलेज में तंबाकू खाने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर होगी ये कार्रवाई

School And College News : युवाओं में तंबाकू के इस्तेमाल की बढ़ती लत को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने का निर्लय लिया है। इसी संबंध में...

2 min read

School And College News : युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर अब शिक्षा मंत्रालय हरकत में आ गई है। अगर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कोई भी छात्र तंबाकू का किसी भी तरह से इस्तेमाल करते हैं तो छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सरकार ने एक रिपोर्ट के आने के बाद सख्त हो गई है, जिसमें कहा गया है कि देश के 27 करोड़ युवा किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे है।

School And College News : तंबाकू मॉनीटर की होगी तैनाती


कक्षा नौ के बाद की कक्षाओं में तंबाकू मॉनीटर की तैनाती की जाएगी। तंबाकू मॉनीटर उसी कक्षा में से किसी एक छात्र को बनाया जाएगा। तंबाकू मॉनीटर कक्षा में तंबाकू का इस्तेमाल करने वाले छात्रों पर नजर रखने के साथ ही इसकी जानकारी स्कूल या संस्थान के स्तर पर नियुक्ति टीचर को देगा। जिसके बाद तंबाकू सेवन करते हुए पकड़े गए छात्र के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

युवाओं में तंबाकू के इस्तेमाल की बढ़ती लत को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने का निर्लय लिया है। इसी संबंध में विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके अनुसार शैक्षणिक संस्थान के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू को किसी भी रूप में बेचा नहीं जा सकता है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को अपने आसपास तंबाकू प्रतिबंध का बोर्ड लगाने को भी कहा गया है। गाइडलाइन के अनुसार प्रमुख स्थानों यानी गेट, असेंबली ग्राउंड, खेल के मैदान जैसी जगहों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र या तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्र के बैनर पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया है।

Updated on:
14 Sept 2024 08:50 pm
Published on:
14 Sept 2024 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर