शिक्षा

12वीं पास कर ली, अब हायर एजुकेशन की बारी! ये हैं 2025 में भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी

Top 10 Universities in India: 12वीं पास करने के बाद कॉलेज की तलाश में हैं? जानिए ग्लोबल रैंकिंग 2025 के अनुसार भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, जो शिक्षा, रिसर्च और करियर के लिहाज से बेस्ट हैं।

2 min read
Jun 19, 2025
Top 10 Universities in India in 2025 (Image Source: gate.iisc.ac.in)

Top 10 Universities in India: बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब देशभर के लाखों छात्रों के सामने सबसे अहम सवाल है आगे पढ़ाई के लिए कौन-सी यूनिवर्सिटी चुनी जाए? अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो US News & World Report की Best Global Universities Rankings 2025 आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

यह रैंकिंग दुनियाभर की 2,250 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज को उनके अकादमिक स्तर, रिसर्च क्वालिटी और ग्लोबल इमेज के आधार पर आंकती है। इस साल भी कई भारतीय संस्थानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

आइए जानते हैं भारत की उन टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के बारे में जिन्हें 2025 की ग्लोबल रैंकिंग में सबसे ऊंचा स्थान मिला है।

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (2025 ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार)

क्रमांकविश्वविद्यालय का नामस्थान
1इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)बेंगलुरु, कर्नाटक
2IIT मद्रासचेन्नई, तमिलनाडु
3टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR)मुंबई, महाराष्ट्र
4शूलिनी यूनिवर्सिटीसोलन, हिमाचल प्रदेश
5अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
6IIT बॉम्बेमुंबई, महाराष्ट्र
7वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)वेल्लोर व चेन्नई, तमिलनाडु
8IIT दिल्लीनई दिल्ली
9जामिया मिल्लिया इस्लामियानई दिल्ली
10सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीपुणे, महाराष्ट्र

इन संस्थानों ने शिक्षा, रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़ाव के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे इन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।

और भी कई भारतीय संस्थानों ने पाया स्थान

इनके अलावा भी कई नामी भारतीय यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में शामिल हुई हैं, जिनके कुछ नाम नीचे साझा किए जा रहे हैं।

क्रमांकविश्वविद्यालय का नामस्थान
1IIT खड़गपुरखड़गपुर, पश्चिम बंगाल
2बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)वाराणसी, उत्तर प्रदेश
3दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)नई दिल्ली
4AIIMS नई दिल्लीनई दिल्ली
5IIT कानपुरकानपुर, उत्तर प्रदेश
6IIT रुड़कीरुड़की, उत्तराखंड
7पंजाब यूनिवर्सिटीचंडीगढ़
8मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशनमणिपाल, कर्नाटक

वहीं, कई प्राइवेट संस्थानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है जिनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, JSS एकेडमी, BITS पिलानी, SRM इंस्टीट्यूट, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर शामिल हैं।

क्यों है ये रैंकिंग छात्रों के लिए जरूरी?

जो छात्र अपने करियर की सही दिशा तय करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह लिस्ट एक भरोसेमंद गाइड की तरह काम करती है। चाहे आपका फोकस रिसर्च हो, नौकरी के अच्छे अवसर या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर ये संस्थान हर पहलू में मजबूत हैं।

सही कॉलेज का चुनाव ही आपके सुनहरे भविष्य की नींव है। इसलिए सोच-समझकर फैसला लें।

Updated on:
19 Jun 2025 11:37 am
Published on:
19 Jun 2025 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर