
RRB NTPC Admit Card 2025 Graduation Level (Image: RRB Official)
RRB NTPC Admit Card 2025 Graduation Level Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अब अपना हॉल टिकट वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी के अनुसार, एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट पदों के लिए परीक्षा 29 जून से 21 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले rrb.digialm.com/SMBPortal/Login पर जाएं।
अपनी यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करके रखें।
एक प्रिंट कॉपी साथ में परीक्षा केंद्र जरूर ले जाएं।
उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में कई अहम विवरण शामिल होते हैं जैसे – रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम और फोटो, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, और रिपोर्टिंग समय। इसके अलावा परीक्षा का स्लॉट, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, गूगल मैप लिंक, और नजदीकी रेलवे स्टेशन की जानकारी भी दी जाती है ताकि परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचा जा सके।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के जरिए चुना गया एग्जाम ट्रेड, उम्मीदवार और परीक्षा पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर तथा बोर्ड अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी शामिल रहते हैं। ये सभी विवरण परीक्षा की वैधता और पारदर्शिता के लिए आवश्यक होते हैं।
परीक्षा के दिन उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) जरूर लेकर आएं।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है ताकि प्रवेश और अन्य प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि ले जाना सख्त वर्जित है।
Published on:
19 Jun 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
