शिक्षा

Most Expensive Study: दुनिया की 5 सबसे महंगी पढ़ाई, जिनकी फीस जानकर उड़ जाएंगे होश!

Expensive Degrees In The World: दुनियाभर में कुछ कोर्स इतने एक्सपेंसिव हैं कि आम इंसान का वहां पढ़ पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। ये डिग्रियां न सिर्फ फीस के मामले में भारी होती हैं, बल्कि इनमें एडमिशन पाना भी एक बड़ी चुनौती होती है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2025
दुनिया की 5 सबसे महंगी पढ़ाई। (Image Source: Gemini AI)

Most Expensive Study Programs: कई छात्रों और माता-पिता का सपना होता है कि वो विदेश जाकर अच्छी से अच्छी पढ़ाई करें। लेकिन कई बार इन कोर्स की फीस इतनी महंगी होती है कि आम लोगों का इसे चुका पाना मुश्किल होता है। आज हम आपको दुनिया की पांच सबसे मंहगी पढ़ाई के बारे में बताएंगे। इन कोर्सेज की फीस सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप इन क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं और आपके पास संसाधन हैं, तो ये डिग्रियां आपके जीवन को पूरी तरह बदल सकती हैं।

ये भी पढ़ें

NITs placement 2025: प्लेसमेंट रिकॉर्ड में IITs को टक्कर दे रहे हैं ये NITs, यहां देखें पूरी लिस्ट

एमबीए (Wharton School, University of Pennsylvania)

  • कुल फीस: $230,000 (लगभग ₹1.9 करोड़)
  • दुनिया का सबसे महंगा एमबीए प्रोग्राम
  • ग्रेजुएट्स को मिलते हैं करोड़ों के पैकेज

मेडिकल (Imperial College London)

  • कुल फीस: $220,000 – $250,000 (₹1.8–2 करोड़)
  • 5–6 साल तक का कोर्स
  • एडवांस मेडिकल रिसर्च और प्रैक्टिस की सुविधा
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सबसे महंगे कोर्स में से एक है

एमबीएम (Harvard Business School)

  • कुल फीस: $210,000 (₹1.75 करोड़)
  • दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एमबीए कोर्स में से एक
  • फीस के अलावा रहन-सहन का भी खर्चा बहुत ज्यादा है

एविएशन (Aviation – Embry‑Riddle Aeronautical University)

  • कुल फीस: $200,000 (₹1.6 करोड़)
  • पायलट ट्रेनिंग और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्ध
  • प्राइवेट पायलट, कमर्शियल पायलट बनने का सपना
  • महंगे उपकरण और उड़ान प्रशिक्षण के कारण होती है ज्यादा फीस

लॉ (Law – Columbia University)

  • कुल फीस: $180,000 – $200,000 (₹1.5–1.6 करोड़)
  • अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज में से एक
  • इंटरनेशनल लॉ, कॉर्पोरेट लॉ में स्पेशलाइजेशन
  • ग्रेजुएट्स को मिलते हैं हाई प्रोफाइल लीगल जॉब्स

ये भी पढ़ें

CBSE बोर्ड नहीं, इस राज्य का बोर्ड है 100 साल से भी अधिक पुराना

Also Read
View All

अगली खबर