BEd Entrance Exam: किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए बीएड की डिग्री हासिल करना जरूरी है। बीएड कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। ऐसे में आज जानेंगे ऐसे 5 एंट्रेंस एग्जाम जिन्हें पास करने के बाद आप बीएड करके शिक्षक बन सकते हैं-
BEd Entrance Exam: शिक्षक की नौकरी ऐसी है जो हमेशा डिमांड में रहती है। शिक्षक की नौकरी हर कोई करना चाहता है। लेकिन नए दौर में शिक्षक बनना इतना आसान नहीं है। किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए बीएड की डिग्री हासिल करना जरूरी है। बीएड कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। ऐसे में आज जानेंगे ऐसे 5 एंट्रेंस एग्जाम जिन्हें पास करने के बाद आप बीएड करके शिक्षक बन सकते हैं-
उत्तर प्रदेश में यूपी बीएड ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम (UPBEd) का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा कराया जाता है। इस पीरक्षा में दो पेपर होते हैं, जो 200 मार्क्स के होते हैं। UPBEd परीक्षा में जनरल नॉलेज, लैंग्वज, जनरल एटीट्यूड और विषय से संबंधित टेस्ट लिया जाता है। इस आधार पर कॉलेज में दाखिला मिलता है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
यह भी पढ़ें- इस देश में होती है MBBS की सबसे सस्ती पढ़ाई
इग्नू भी बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए बीएड परीक्षा का आयोजन कराता है। इसमें जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन, लॉजिकल एनॉलटिकल्स रीजनिंग आदि विषयों पर फोकस किया जाता है। इसमें 100 MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर की अवधि दो घंटे की होती है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou-bed.samarth.edu.in पर जाएं।
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए IPU CET का आयोजन करता है। इसके लिए आवेदन 31 मार्च 2025 तक खुले हैं। आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 26 अप्रैल से 18 मई के बीच यह एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से एक वर्षीय बीएड और एमएड कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। अब कैंडिडेट्स एक साल का बीएड कोर्स भी कर सकते हैं।