शिक्षा

UGC New Policy: यूजीसी चीफ का बड़ा फैसला, तीन नहीं अब 2 साल में पूरी होगी ग्रेजुएशन की डिग्री

UGC New Policy: यूजीसी चीफ ने घोषणा की है कि अब 3 साल का डिग्री कोर्स सिर्फ दो साल में पूरा किया जा सकता है।

2 min read

UGC New Policy: अब छात्रों की मुश्किल आसान होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अगले शैक्षणिक सत्र (2025-26) से छात्रों के लिए डिग्री प्रोग्राम को लचीला बनाने की योजना बना रही है। यूजीसी चीफ एम जगदेश (M Jagadesh Kumar) ने एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अब छात्रों के पास तीन साल के डिग्री कोर्स को ढाई साल में और चार साल के डिग्री कोर्स को तीन साल में पूरा करने की अनुमति होगी। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि इससे छात्र कम समय में कोर्स कर पाएंगे।

ब्रेक लेकर कोर्स को कर सकते हैं पूरा

इसी के साथ छात्र धीमी गति से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो अपने तीन साल के कोर्स को चार साल में पूरा करना चाहते हैं, उनके पास भी इसकी अनुमति है। वहीं अगर किसी छात्र को अगर बीच में ब्रेक की जरूरत है तो वे ब्रेक लेकर बाद में फिर से कोर्स शुरू कर सकते हैं। ऐसे नियम से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई व्यवस्था से प्रत्येक विषय से ग्रेजुएशन करने वालों को फायदा होगा। अब छात्रों के पास चॉइस होगी कि उन्हें कितने साल में डिग्री पूरी करनी है। इससे मेधावी और कमजोर दोनों छात्रों को फायदा होगा।

छात्रों को मिलेगा इस बदलाव का फायदा

आईआईटी मद्रास(IIT Madras) के निदेशक वी कामकोटि की अध्यक्षता वाली समिति ने इस तरह के नियमों की सिफारिश की है। इन सिफारिशों को यूजीसी अध्यक्ष ने मंजूरी दी है। हालांकि, इन नियमों को लागू करने से पहले विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यूजीसी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 4 साल की डिग्री से छात्रों को शोध कार्य, पेटेंट के लिए आवेदन और शोधपत्र प्रकाशित करने का मौका मिलेगा। यूजीसी के तहत कॉलेज कोर्स में इस तरह के बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किए जा रहे हैं।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर