शिक्षा

UP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को देना होगा ऑनलाइन एग्जाम, जानें डिटेल्स

UP Board Exam: ऑनलाइन परीक्षा लेने के बाद रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा। साथ ही कमजोर विद्यार्थियों की परीक्षा फिर से करवाई जाएगी।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024
UP Board Exam 2025

UP Board Exam: यूपी के शिक्षा विभाग से जुड़ी जरुरी खबर सामने आई है। परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए बोर्ड ने अहम फैसला लिया है। अब राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा देना होगा। यह प्रक्रिया राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है। छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा ऑनलाइन मोड में देनी होगी। इस परीक्षा को 12 दिसंबर से आयोजित करवाने किम योजना है।

UP Board Exam 2025: कमजोर विद्यार्थियों की फिर से होगी परीक्षा


ऑनलाइन परीक्षा लेने के बाद रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा। साथ ही कमजोर विद्यार्थियों की परीक्षा फिर से करवाई जाएगी। छात्रों का अंतिम परीक्षा में बेहतर रिजल्ट हो, इसके लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कक्षा 9-10वीं की बात करें तो इन दोनों कक्षा में गणित एवं विज्ञान और 11वीं व 12वीं मेंगणित, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।

UP Board Exam: परीक्षा की तारीखें


परीक्षाओं के तारीखों की बात करें तो कक्षा 9-10वीं का 12 दिसंबर को गणित, 13 दिसंबर को विज्ञान की परीक्षा होनी है। इसके साथ ही कक्षा 11 और 12 की भौतिक विज्ञान की परीक्षा 13 दिसंबर, रसायन विज्ञान की 14 दिसंबर और गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा 15 दिसंबर को होनी है।

Also Read
View All

अगली खबर