UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है। यूपी शिक्षा परिषद ने नोटिस जारी कर आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी है। यहां देखें-
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल 54 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड के द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था। वहीं बोर्ड ने 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया था। फिलहाल रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
यूपी शिक्षा परिषद ने रिजल्ट के संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि छात्र किसी भी प्रकार की फेक खबरों पर ध्यान नहीं दें। वहीं रिजल्ट संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। शिक्षा परिषद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, “माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइटwww.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.inपर उपलब्ध कराई जाएगी।”
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर फेक खबरें चल रही थीं कि रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं है। शिक्षा परिषद ने खुद इसकी जानकारी देते हुए आधिकारिक नोटिस जारी किया। बोर्ड ने बताया कि 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी करने की खबर गलत है। बोर्ड ने इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।