शिक्षा

UP DElEd Result 2025 को सीधे इस लिंक से करें चेक और मार्कशीट करें डाउनलोड, Direct Link, btcexam.in

UP DElEd Result: डीएलएड 2023 बैच के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1,60,405 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,60,159 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 64 प्रतिशत यानी 1,02,408 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 36 प्रतिशत (57,691) फेल हो गए।

less than 1 minute read
Jul 10, 2025
UP DElEd Result 2025

UP DElEd Result 2025: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बुधवार को डीएलएड परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों के लिए आयोजित दूसरे और चौथे सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UP Home Guard Age Limit 2025: यूपी होमगार्ड में उम्र को लेकर जान लें ये जरूरी बातें, महिला और पुरुष के लिए क्या है जरुरी उम्र सीमा?

UP DElEd Result: 2023 बैच का प्रदर्शन

डीएलएड 2023 बैच के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1,60,405 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,60,159 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 64 प्रतिशत यानी 1,02,408 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 36 प्रतिशत (57,691) फेल हो गए। 246 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, 44 का परिणाम अधूरा है और 13 का रिजल्ट रोका गया है। तीन उम्मीदवार वर्जित उपक्रमों का प्रयोग करते पकड़े गए।

2022 बैच का परिणाम

फोर्थ सेमेस्टर: कुल 57,415 में से 57,384 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 45,528 (लगभग 79%) सफल हुए जबकि 11,814 (20.58%) असफल रहे। 31 विद्यार्थी परीक्षा में नहीं पहुंचे।
द्वितीय सेमेस्टर: इस परीक्षा में 22,275 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 11,209 (52%) पास हुए जबकि 10,319 (46.32%) फेल हो गए। 693 उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

2021 बैच का रिजल्ट

फोर्थ सेमेस्टर: 17,341 में से केवल 8,123 (47%) उम्मीदवार पास हुए और 9,026 (52%) फेल हुए।
द्वितीय सेमेस्टर: कुल 10,490 रेजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 6,013 (58%) पास हुए और शेष 42% उम्मीदवार पास नहीं हो सके।

कैसे देखें UP DElEd Result 2025?

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “परीक्षा” सेक्शन में जाकर “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
अपने कोर्स और सेमेस्टर का चयन करें।
रोल नंबर, नामांकन वर्ष और नामांकन संख्या भरें।
“रिजल्ट देखें” पर क्लिक करें।
परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मार्कशीट और रैंक लिस्ट को प्रिंट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी होमगार्ड भर्ती कब आएगी? जान लें भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

Updated on:
10 Jul 2025 08:50 am
Published on:
10 Jul 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर