UP PCS 2024 Postponed : आयोग ने एक नोटिस करते हुए इस बात को रखा है कि UPPSC PCS की परीक्षा जो 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, उसे फिलहाल स्थगित...
UP PCS Exam Postponed 2024 : UPPSC PCS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरुरी खबर सामने आ रही है। इसी महीने अक्टूबर में होने वाली UPPSC PCS की परीक्षा अब टल गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है। UPPSC PCS की परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी।
आयोग ने एक नोटिस करते हुए इस बात को रखा है कि UPPSC PCS की परीक्षा जो 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही नोटिस में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि यह परीक्षा अब दिसंबर महीने में आयोजित की जा सकती है। दिसंबर महीने में परीक्षा कब होगी इस बात की घोषणा आयोग जल्द ही करेगा। UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर uppsc.up.gov.in इस नोटिस को देखा जा सकता है।
UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा में दो Compulsory Paper होंगे। ये दोनों Compulsory Paper ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। दोनों पेपर के अंकों की बात करें तो 200-200 अंकों के दोनों पेपर होंगे। साथ ही दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा टलने की खबर तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूर बहुत अच्छी खबर नहीं है। लेकिन और समय मिल जाने से छात्रों को अपनी तैयारी करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें