UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गई है। ऐसे में किसी भी फेक नोटिस से बचें।
UP Police Constable: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गई है। ऐसे में किसी भी फेक नोटिस से बचें। खुद बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी की है और लोगों को सतर्क किया है। दरअसल, कुछ समय से इंटरनेट पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखें जारी की जा चुकी है। इस नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 10 और 11 अगस्त के दिन आयोजित होगी। हालांकि, बोर्ड ने इस नोटिस को फेक बताया है और कैंडिडेट को इस तरह की किसी भी नोटिस से बचने की सलाह दी।
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड का कहना है कि उनकी ओर से इस तरह की कोई भी नोटिस नहीं जारी किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने कैंडिडेट से अनुरोध किया कि परीक्षा की तारीखों को लेकर किसी भी अन्य माध्यम पर भरोसा न करें। केवल यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूचनाओं पर यकीन करें।
बोर्ड ने आगे कहा कि इस तरह की फेक नोटिस के जरिए कैंडिडेट्स को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।ऐसा पहले भी हो चुका है जब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर भ्रामक सूचना फैलाई गई हो। यदि आपको भी पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, uppbpb.gov.in