शिक्षा

UP Police SI ASI Exam: यूपी पुलिस के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

UP SI Police Exam Pattern: इस बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में बदलाव करने की आवश्यकता होगी। चूंकि परीक्षा अब पेन-पेपर मोड में होगी, इसलिए उन्हें लिखने की गति और उत्तरों की सटीकता पर विशेष ध्यान देना होगा।

less than 1 minute read
Mar 28, 2025
UP Police SI ASI Exam

UP Police SI ASI Exam को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लेखा) भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव राज्य सरकार द्वारा 19 जून 2024 को जारी किए गए आदेशों के अनुसार किया गया है।

UP Police SI ASI Exam: इस कारण हुआ बदलाव


पहले यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब यह पारंपरिक लिखित परीक्षा के रूप में होगी। UPPRPB ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जानकारी साझा की है और बताया कि 28 दिसंबर 2023 की अधिसूचना में उल्लिखित खंड 4.1 के अनुसार यह परिवर्तन किया गया है। भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया कि परीक्षा MCQप्रकार की होगी, लेकिन अब इसे ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।

UP SI Police Exam Pattern: अब पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा


इस बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में बदलाव करने की आवश्यकता होगी। चूंकि परीक्षा अब पेन-पेपर मोड में होगी, इसलिए उन्हें लिखने की गति और उत्तरों की सटीकता पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा,आंसर-शीट पर सही विकल्प भरने के लिए भी अलग से समय प्रबंधन की रणनीति अपनानी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

Updated on:
28 Mar 2025 07:13 pm
Published on:
28 Mar 2025 07:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर