UPSC CSE 2025 के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाएं शामिल हैं।
UPSC: Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 (CSE Prelims) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
UPSC CSE 2025 के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाएं शामिल हैं। इसके साथ ही Indian Forest Service परीक्षा 2025 के तहत 150 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों, "प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू" के आधार पर किया जाता है। अंतिम मेरिट लिस्ट इन्हीं तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है।
इस परीक्षा का आयोजन कई सेवाओं में भर्ती के लिए किया जाता है। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय रेलवे लेखा सेवा शामिल है। इसके अलावा भारतीय डाक सेवा और भारतीय व्यापार सेवा (ITS) के लिए भी इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
आदि। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों — प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार — के आधार पर किया जाता है। अंतिम मेरिट लिस्ट इन्हीं तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है।
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
अब संबंधित परीक्षा के लिंक को चुनें।
अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
परीक्षा का नाम
परीक्षा केंद्र का पूरा पता
परीक्षा की तारीख और समय
अभ्यर्थी का पूरा नाम
जन्मतिथि
फोटो व हस्ताक्षर
परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
परीक्षा के विषय
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय