UPSC CDS: एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Union Public Service Commission (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS 1) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, CDS 1 परीक्षा 2025 का आयोजन 13 अप्रैल (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी।
पहली शिफ्ट: अंग्रेजी (विषय कोड 11)– सुबह 9:00 से 11:00 बजे
दूसरी शिफ्ट: सामान्य ज्ञान (विषय कोड 12)– दोपहर 12:30 से 2:30 बजे
तीसरी शिफ्ट: एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (विषय कोड 13)– शाम 4:00 से 6:00 बजे
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 457 पदों*पर भर्ती की जाएगी जिसमें इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के100 पद, इंडियन नेवल अकादमी (INA) के 32 पद, एयरफोर्स अकादमी (AFA) के 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) पुरुष के 275 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) महिला के 18 पद शामिल हैं।