UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। जानिए कब होगी परीक्षा-
UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी ने इस संबंध में नोटिस (UPSC Notice) जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन 8 जून 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 8 जून को होगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर I की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और पेपर II की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
पहली पाली में सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग अभिरुचि का पेपर होगा। यह पेपर 200 अंक को होगा। वहीं दूसरी पाली के पेपर में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल आएंगे। यह पेपर में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ टाइप होंगे और कुल अंक 300 होगा। इस पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।