शिक्षा

UPSC Forest Service 2025: भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जान लें परीक्षा तारीख सहित सभी जरुरी डिटेल्स

UPSC Forest Service 2025: इस बार यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के माध्यम से कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2 min read
UPSC Forest Service 2025

Forest Service: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 तय की गई है। आवेदन के अंतिम तारीख के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा की संभावित तारीख 25 मई, 2025 तय की गई है।

UPSC: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस बार यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के माध्यम से कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

UPSC Forest Service 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, प्राणी विज्ञान या कृषि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

UPSC Forest Service 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में जाएं और IFS परीक्षा 2025 के लिए लिंक पर क्लिक करें।


आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।


आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें।

Also Read
View All

अगली खबर