UPSC Interview Schedule: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE Mains) के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिस के मुताबिक, इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से शुरू होंगे।
UPSC Interview Schedule: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ा अपडेट है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE Mains) के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिस के मुताबिक, इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स जो मुख्य परीक्षा में पास हो गए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in पर जाकर अपना पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
7 जनवरी 2025 से शुरू होकर इंटरव्यू 17 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कुल 2845 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी शिफ्ट 1 बजे से शुरू होगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर वाइज इंटरव्यू डेट और सेशन की जानकारी दी है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम 9 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था।
आयोग ने कहा मेन्स परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को जल्दी ही ई-समन लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-II को अंतिम रूप से जमा नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए ई-समन लेटर भी नहीं भेजा जाएगा।
कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दें- इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दें। अपने हाव भाव, बोलने की शैली और मुद्रा सभी पर ध्यान दें।
अखबार जरूर पढ़ें- इंटरव्यू करीब है, ऐसे में अखबार पढ़ना शुरू कर दें। यदि पहले से पढ़ रहे हैं तो इसे बंद न करें। रोजाना डिटेल में अखबार पढ़ें। यूपीएससी ऐसी परीक्षा है, जिसमें ज्यादातर सवाल देश- विदेश से जुड़ी घटनाओं पर आधारित होते हैं।
अपने शहर और राज्य के बारे में पूरी जानकारी रखें- इंटरव्यू पास करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने देश की भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक जानकारी रखें। आप जिस शहर में रह रहे हैं या जहां आपका जन्म हुआ है उसके बारे में सारी जानकारी रखें।