शिक्षा

UPSSSC: यूपी जूनियर असिस्टेंट और नेत्र परीक्षण अधिकारी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी

UPSSSC: सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य...

2 min read
Jan 11, 2025
UPSSSC

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 19 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा और नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) मेन्स परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप से केवल परीक्षा शहर की जानकारी मिलती है। परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

UPSSSC: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सिटी स्लिप


सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरुरी डिटेल्स भरना होगा। इस स्लिप में केवल परीक्षा शहर की जानकारी होगी, जबकि परीक्षा केंद्र, समय और अन्य निर्देश एडमिट कार्ड में दिए जाएंगे। परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

UPSSSC: नेत्र परीक्षण अधिकारी परीक्षा के लिए भी सिटी स्लिप जारी


नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) मेन्स परीक्षा के लिए भी सिटी स्लिप जारी की गई है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं। इसका भी एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।

UPSSSC: लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार परीक्षा की आंसर-की जारी


आयोग ने लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार की लिखित परीक्षा की आंसर-की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो, तो इसे 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति आपत्ति के लिए 100 रूपये का शुल्क देना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर