Career Options After 10th: यूके बोर्ड ने 10वीं-12वीं दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में पास हुए छात्रों को 12वीं में विषय चुनना होगा। किसी भी विषय को चुनते समय करियर का ख्याल करना जरूरी है।
Career Options After 10th: आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। यूके बोर्ड ने 10वीं-12वीं दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में पास हुए छात्रों को 12वीं में विषय चुनना होगा। किसी भी विषय को चुनते समय करियर का ख्याल करना जरूरी है। अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा स्ट्रीम चुनें तो यहां हम आपको गाइड करेंगे-
यदि विषय चुनने में ज्यादा परेशानी आ रही है तो आप अपने शिक्षक और एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। आप किसी करियर काउंसलर से हेल्प ले सकते हैं। नहीं तो आप अपने शिक्षक से पूछ सकते हैं। जिन शिक्षकों ने आपको पढ़ाया है, वे आपकी क्षमता को अच्छे से पहचानते हैं। ऐसे में वे आपको बेहतर विकल्प चुनने में मदद करेंगे।
अक्सर स्टूडेंट्स माता पिता और अन्य लोगों के प्रेशर में करियर का चुनाव करते हैं। यदि आपने 10वीं पास कर ली और 12वीं में दाखिला लेना चाहते हैं तो ऐसी गलती न करें। अपने अनुसार करियर या विषयों का चयन करें।
आप को जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ने में अच्छा लगता है या जो भी आपका फेवरेट सब्जेक्ट है, उससे संबंधित स्ट्रीम को चुनें। यदि आपको जीव विज्ञान पढ़ने में अच्छा लगता तो आप बायोलजी विषय चुनें नहीं तो गणित। यदि ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा विषय चुनें तो मार्क्स देखें।
10वीं कक्षा में विषय चुनते हुए करियर ऑप्शनको भी ध्यान में रखना जरूरी है। मान लें आप कोई ऐसा विषय चुनते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी हो लेकिन भविष्य में उस विषय से संबंधित कोई जॉब न हो तो ये आपके लिए गलत निर्णय साबित हो सकता है। ऐसे में आप पहले अच्छे से पता कर लें कि आप जो विषय चुनने वाले हैं आगे आने वाले समय में उसका क्या भविष्य है, कितनी सैलरी मिलेगी और मार्केट कहां कहां है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं(Uttarakhand Board Result) 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में कुल 2,23,403 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,13,690 विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 1,09,713 छात्र कक्षा 12वीं में शामिल हुए। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं।