शिक्षा

Drishti IAS: क्या आप जानते हैं? विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग में ली जाती है इतनी फीस 

Drishti IAS: दृष्टि: द विजिन की स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने 1 नंवबर 1999 को की थी। यह सिविल सेवा तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन कोचिंग में से एक माना जाता है। आइए, जानते हैं इस कोचिंग की फीस कितनी है-

2 min read

Drishti IAS: दिल्ली कोचिंग हादसे (Delhi Coaching Accident) के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई कोचिंग इस्टीट्यूट को सील कर दिया गया। इसमें से एक आईएएस के लिए मशहूर कोचिंग संस्थान दृष्टि भी है। वर्ष 1999 में विकास दिव्यकीर्ति द्वारा स्थापित ये संस्थान सिविल सेवा की तैयारी कराने के लिए देश भर में जाना जाता है। यह संस्थान कई ऑनलाइन कोर्सेज भी ऑफर करता है। यहां प्रोफेशनल शिक्षक क्लास लेते हैं और साथ ही छात्रों को अध्ययन सामाग्री भी दी जाती है। आइए, जानते हैं दृष्टि कोचिंग सेंटर की फीस कितनी है। यहां के एक साल के कोर्स के लिए छात्रों को कितने रुपये देने पड़ते हैं।

दृष्टि आईएएस में चलने वाले कोर्स (Delhi Coaching)

आईएएस उम्मीदवारों के लिए दृष्टि कोचिंग कई तरह के कोर्स चलाता है। इनमें यूपीएससी सीएसई के लिए आईएएस प्रीलिम्स कोर्स, जीएस फाउंडेशन कोर्स (प्रीलिम्स + मेन्स) आदि चलाए जाते हैं। यहां ऑनलाइन कोर्सेज से लेकर पेन ड्राइव कोर्सेज तक, कई कोर्सेज चलाए जाते हैं। छात्र अपनी मांग और सुविधा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स में भाषा को लेकर भी कोई रुकावट नहीं होती है। दृष्टि के क्लासेज आपको अपने पसंद की भाषा हिंदी या अंग्रेजी में मिल जाएगी। 

जीएस फाउंडेशन की फीस कितनी है (Drishti IAS Fees)

GS फाउंडेशन कोर्स के लिए 1 लाख रुपये की फीस देनी होती है। कोर्स में 1000+ घंटे की 400+ कक्षाएं शामिल हैं। पूरे पाठ्यक्रम को कवर किया जाता है। शुरुआत बेसिक लेवल से होती है। इन कक्षाओं को एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा लिया जाता है। वहीं एथिक्स की कक्षाएं विकास दिव्यकीर्ति लेते हैं। दृष्टि IAS तैयारी के लिए छात्रों को अध्ययन सामग्री भी भेजता है।

यूपीएससी आईएएस कोर्स और फीस (UPSC Course Fees)

  • प्री. टेस्ट सीरीज (जीएस + सीसैट) (25 जीएस + 5 सीसैट = 30 टेस्ट) 10,000 रुपये
  • जीएस (पी+एम) + सीसैट - 147,000 रुपये
  • जीएस (पी+एम) + सीसैट + निबंध - 156,000 रुपये
  • जीएस (पी+एम) + सीसैट + निबंध + टीएस (प्री) + टीएस-जीएस (मेन्स) - 178,000 रुपये

वर्ष 1999 में हुई थी शुरुआत (Drishti IAS)

दृष्टि: द विजिन की स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने 1 नंवबर 1999 को की थी। यह सिविल सेवा तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन कोचिंग में से एक माना जाता है। दृष्टि के अध्ययन सामग्री और वीडियोज छात्रों के लिए बहुत सहयोगी होते हैं और काफी लोकप्रिय हैं। वहीं गुरु विकास भी अपने पढ़ाने के तरीके के कारण छात्रों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर है, इसमें बदलाव संभव है।)

Also Read
View All
स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

अगली खबर