शिक्षा

Rajasthan Schools: राजस्थान के इस स्कूल में आखिर ऐसा क्या हुआ? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रातों-रात लिया एक्शन

Rajasthan School: राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जजावर में एक छात्रा के साथ प्रिंसिपल ने बुरा व्यवहार किया। इस मामले में फौरन एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया।

2 min read
Sep 18, 2024

Rajasthan Schools: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक हमारे लिए भगवान के समान होते हैं। यही कारण है कि अभिभावक बेफिक्र होकर अपनी बच्चियों को स्कूल भेजते हैं। हालांकि, बीते कुछ सालों से स्कूल और कॉलेज में भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़, गंदी हरकत और अश्लील बातें आम हो चली हैं। इन्हें अंजाम देने में कई बार शिक्षक भी शामिल होते हैं, जोकि काफी शर्मिंदगी की बात है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi News) के नैनवा थाना क्षेत्र से आया है, जहां प्रिंसिपल ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार किया। इसे मामले में शिक्षा विभाग की ओर से फौरन एक्शन लिया गया और प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने किया अशोभनीय व्यवहार (Rajasthan Schools)

दरअसल, बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जजावर में एक खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रिंसिपल श्योजी लाल मीणा ने 12वीं कक्षा की छात्रा से अशोभनीय व्यवहार किया। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से कर दी। गुस्से से आगबबूला हुए परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्रिंसिपल को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर नैनवा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन (Madan Dilawar)

वहीं शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले पर फौरन एक्शन लिया। विशेष अधिकारी सतीश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) के निर्देश पर मौके पर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली। सतीश गुप्ता ने स्कूल के छात्रों से, गांव के लोगों से और स्कूल के अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत की। कहा, "ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बालिका कठिन दौर से गुजर रही है। विश्वास दिलाता हूं कि बहुत जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।" वहीं स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर