छत्तीसगढ़ में ऐसे भी जोगी हैं जो 53 वर्ष की आयु में सन 1991 से अब तक 8 लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं। 2024 आम चुनाव में उन्होंने हिस्सा लेते हुए पहला नामांकन फार्म दाखिल किया है।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में ऐसे भी जोगी हैं जो 53 वर्ष की आयु में सन 1991 से अब तक 8 लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं। 2024 आम चुनाव में उन्होंने हिस्सा लेते हुए पहला नामांकन फार्म दाखिल किया है। मूलत: लोरमी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले सालिक राम जोगी सन 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। चुनाव भी लड़ा, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई।
इसके बाद लगातार आम चुनाव 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में नामांकन दाखिल करने के साथ चुनाव भी लड़ा। जोगी किसी भी चुनाव में अपनी जमानत नहीं बचा पाए हैं। 2024 चुनाव में उन्होंने स्वतंत्र दल से नामांकन खरीदने के बाद सोमवार को पहला नामांकन फार्म रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किया। पत्रिका से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार वे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाएंगे और दिल्ली संसद में क्षेत्र के विकास को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।