मनोरंजन

TGIKS: काजोल के सामने कपिल शर्मा ने अजय देवगन से ली चुटकी तो पत्नी ने दिया ये जवाब

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता अजय देवगन की चुटकी ली तो जानिए पत्नी काजोल ने क्या जवाब दिया।

2 min read
Oct 28, 2024

The Great Indian Kapil Show: स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता अजय देवगन की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अजय देवगन ने इतनी बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है कि अब जुहू थाने में उनके लिए एक कुर्सी खाली रखी जाती है।

कपिल शर्मा के शो में पहुंची काजोल और कृति सेनन

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन अपनी फिल्म 'दो पत्ती' का प्रमोशन करने पहुंचीं। काजोल अपने तीन दशक के करियर में पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी। कपिल ने कहा कि 1992 में 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली काजोल पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं जबकि अजय ने कई बार ये भूमिका निभाई है।

अभिनेत्री कृति सेनन ने 'दो पत्ती' के साथ निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की है। उन्होंने कहा, "मैं भी हैरान थी। मैं सोच रही थी कि यह कैसे संभव है कि आपने पहले कभी पुलिस वाले की भूमिका नहीं निभाई। खासकर जब 'सिंघम' आपके घर पर ही हों।"

कपिल शर्मा ने ली चुटकी

फिर कपिल ने कहा, "काजोल ने पहली बार भूमिका निभाई और अजय सर ने अनगिनत बार भूमिका निभाई है कि जुहू थाने में उनके लिए एक कुर्सी खाली रखी जाती है। वह कभी भी उस पर बैठ सकते हैं। क्या आपने अजय सर से 'अता माझी सटकली' जैसे किसी डायलॉग के बारे में नहीं पूछा?"

काजोल का जवाब

इस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए काजोल ने कहा, "मैंने उनसे बिल्कुल भी सलाह नहीं ली क्योंकि सिंघम के लिए मैंने ही उन्हें ट्रेनिंग दी थी। आप कैसे भूल सकते हैं कि मैंने उन्हें मराठी सिखाई थी।"

दो पत्ती ओटीटी रिलीज 

फिल्म 'दो पत्ती' में शहीर शेख भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेत्री एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Updated on:
28 Oct 2024 10:15 am
Published on:
28 Oct 2024 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर