मनोरंजन

Mahesh Kalavadia: फोन की लोकेशन हॉस्टल से 700 मीटर दूर, फिर भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में फिल्ममेकर की मौत, डीएनए मैच के बाद परिवार सन्न

Ahmedabad plane crash yet filmmaker Mahesh Kalavadia dies DNA match.अहमदाबाद विमान हादसे में फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया की मौत का पुष्टी नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब डीएनए सैंपल मैच हो चुकी है, लेकिन परिवार मानने को तैयार नही…

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
Mahesh Kalavadia

Mahesh Kalavadia: अहमदाबाद विमान हादसे में गुजराती फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया उर्फ ​​महेश जीरावाला की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। इससे पहले उनकी पत्नी ने बताया था कि उनके फोन की आखिरी लोकेशन के मुताबिक फिल्म निर्माता दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर मौजूद थे। उन्होंने मान लिया था कि विमान हादसे में उनकी मौत हो गई है और इसलिए उन्होंने डीएनए सैंपल भी दिए थे। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में फिल्ममेकर की मौत

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे के बाद महेश कलावड़िया का जला हुआ एक्टिवा स्कूटर दुर्घटनास्थल से बरामद हुआ था, जिससे शक हुआ कि वह इसकी चपेट में आए थे। उनके मोबाइल फोन को आखिरी बार दुर्घटनास्थल पर ट्रैक किया गया था, जहां यह बंद पाया गया। इन सुरागों से संभावना बनी कि वह पीड़ितों में से एक थे।

डीएनए मैच के बाद परिवार सन्न

इसके साथ ही बाद में डीएनए टेस्ट के नतीजे से उनकी पहचान की पुष्टि हुई। महेश कलावड़िया का परिवार शुरू में शव लेने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि वे यह मानने को तैयार नहीं थे कि ऐसा कुछ हुआ है। जबकि पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट समेत मजबूत सबूत पेश किए, तो परिवार टूट गया और उन्हें अनिच्छा से ये स्वीकार करना पड़ा कि महेश अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Published on:
21 Jun 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर