Panchayat 4: जितेंद्र कुमार को 'पंचायत' के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब 'पंचायत 4' सीरीज भी रिलीज होने जा रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जितेंद्र की मेहनत और सादगी ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा एक्टर बना दिया है। फैंस उनकी पंचायत सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो आइए जानते हैं एक्टर ने 'पंचायत 4' के बारे में क्या जानकारी शेयर की और क्या कहा।
जितेंद्र ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफर, कोटा फैक्ट्री से अपने किरदार जीतू भैया की लोकप्रियता और पंचायत जैसी सीरीज में उनकी भूमिकाओं ने एक एक्टर के तौर पर उनके विकास में कैसे योगदान दिया, इस बारे में बात की। उन्होंने पंचायत और कोटा फैक्ट्री की सफलता का श्रेय उन्हें उन स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका देने को भी दिया, जो उन्हें वाकई पसंद आईं। इसके साथ ही जितेंद्र ने कहा -'मैं ऐसे रोल का इंतजार कर रहा था, जो उस तरह के काम से मेल खाए, जो मैं करना चाहता था। पंचायत और कोटा फैक्ट्री के साथ मुझे वह मौका मिला। सीन, कहानी, सब कुछ सही लगा। यही वो कंटेंट है, जिससे मैं जुड़ता हूं और मुझे लगता है कि यही चीज दर्शकों को भी जोड़ रही है।'
आपको बता दें कि नया सीजन 24 जून को प्रीमियर होगा और उसी दिन से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसमें फैंस के पसंदीदा किरदार हैं, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।
Published on:
21 Jun 2025 10:25 am