मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को किससे है डर, बोले… ‘मैं न तो किसी से डर सकता हूं और न ही चुप रह सकता हूं’

Rajasthan Royals Allegations Case: राज कुंद्रा ने कहा… सच्चाई सामने आएगी। यह अभी खत्म नहीं हुआ है। सत्य की जीत होगी।

2 min read
Jun 02, 2025
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने किया पोस्ट साझा

Raj Kundra: राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं न तो किसी से डर सकता हूं और न ही चुप रह सकता हूं। सच्चाई सामने आएगी। खेल को ‘जेंटलमैन’ का खेल कहा जा सकता है, लेकिन पर्दे के पीछे यह कुछ और ही है। हाल के घटनाक्रमों के कारण, प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करना सही नहीं हो सकता, इसलिए स्थगित कर दी गई है, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है। सत्य की जीत होगी।”

अब सवाल ये है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा? आइए जानते हैं, पूरा मामला क्या है?

राज कुंद्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-संस्थापक राज कुंद्रा ने अपनी 2 जून को प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और नियम उल्लंघनों के दस्तावेज और सबूत सार्वजनिक करने के उद्देश्य से रखी गई थी।

हाल ही में राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों के सबूत पेश करने वाले हैं। हालांकि अब उन्होंने घोषणा की है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी कारणवश आगे के लिए टाल दी गई है।

राज कुंद्रा ने पोस्ट में क्या लिखा था?

राज कुंद्रा ने पोस्ट में लिखा था, "मैं जल्द ही गंभीर वित्तीय कदाचार, धन शोधन और राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़े छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने वाले दस्तावेजी सबूत जारी करूंगा। इसमें फ्रेंचाइजी के बाकी प्रमोटर्स और पात्रताओं का जानबूझकर दमन, धोखाधड़ी शामिल है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।"

बता दें, राज कुंद्रा ने 'कर्मा बोल' लिखी एक फोटो भी शेयर की, जिसे उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टैग किया।

जानकारी के अनुसार, साल 2009 में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी थी।

Also Read
View All

अगली खबर