मनोरंजन

फेमस सिंगर पर भालू ने किया हमला, हाथ-पैरों पर मारे दांत, आनन-फानन में ले जाया गया हॉस्पिटल

Famous Singer Bear Attack: फेमस सिंगर पर भालू ने अटैक कर दिया, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अब उनकी हालत कैसी है आइये जानते हैं साथ ही उनकी फोटो भी सामने आई है।

2 min read
Sep 06, 2025
सिंगर कुरतुलैन बलूच की एक्स से ली गई तस्वीर

Famous Singer Bear Attack: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, पाकिस्तान की मशहूर सिंगर कुरतुलैन बलूच, जिन्हें लोग प्यार से QB भी कहते हैं उन पर एक भालू ने हमला कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी टीम के साथ कैंपिंग कर रही थीं। हमले में सिंगर बुरी तरह से घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंगर कुरतुलैन बलूच पर भालू ने किया हमला (Famous Singer Quratulain Baloch Bear Attack)

यह हादसा गुरुवार की रात स्कर्दू के डिओसाई नेशनल पार्क में हुआ। वाइल्डलाइफ अधिकारियों का भी बयान सामने आया है। उनके अनुसार, सिंगर कुरतुलैन बलूच अपनी टीम के साथ एक शूटिंग के लिए डिओसाई गई हुई थी और बारा पानी नाम की मशहूर कैंपिंग साइट पर रुकी थीं। उसी दौरान एक हिमालयी भालू उनके कैंप में घुस आया और अचानक उन पर हमला कर दिया।

जान बचाने के लिए चिल्लाई सिंगर

हमला इतना खतरनाक था कि भालू ने सिंगर के दोनों हाथों पर अपने पंजे और दांतों से वार किया। उनकी तेज चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए दौड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचाया और आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया कि सिंगर की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है।

कैंपेनिंग के लिए दोस्तों के साथ गई थी सिंगर

इस घटना के समय कुरतुलैन बलूच के साथ उनके दो दोस्त और भी मौजूद थे। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि उनके साथ मौजूद कैमरामैन और एक साथी सुरक्षित हैं। बाल्टिस्तान पुलिस के प्रवक्ता गुलाम मोहम्मद ने इस बात की पुष्टि की है। हमले के दौरान सिंगर कुरतुलैन बलूच ने जब जोरदार आवाज लगाई और वह चिल्लाईं तो ही आसपास के लोग चौकन्ने हुए और उनकी जान बचाई जा सकी।

कुरतुलैन बलूच के हाथ-पैरों पर भालू ने मारे दांत

हॉस्पिटल से सिंगर की फोटो भी सामने आई है, जिसमें वह बेड पर लेटी हुई हैं और उनके दोनों हाथों पर पट्टी बंधी हुई हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अगर टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था। सिंगर की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन अब सिंगर ठीक है और जल्द अपने फैंस के बीच नजर आएंगी। यह घटना एक बार फिर जंगली जानवरों के इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर देती है। उम्मीद है कि कुरतुलैन बलूच जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी और अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देंगी।

Updated on:
06 Sept 2025 09:14 am
Published on:
06 Sept 2025 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर