suspense-thriller web series:आपने अभी तक कई बेहतरीन फिल्में देखी होंगी जो आपकी पसंदीदा भी बन गई होंगी, लेकिन हम आपके लिए सस्पेंस और सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्में लेकर आए हैं। जो आपको सीट से बांधे रखने वाली है।
Watch On OTT: आपने अब तक कई बेहतरीन फिल्में देखी होंगी जो आपकी पसंदीदा भी बन गई होंगी, हम आपके लिए ऐसी ही बेहतरीन और सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्में लेकर आए हैं। जिनमें आपको थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्में देखने को मिलेंगी। ऐसी फिल्में जो न सिर्फ आपको अपनी सीट से बांधे रखेंगी बल्कि क्लाइमेक्स के बाद भी आपको लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देंगी। तो आइए आपको बताते हैं इन दिलचस्प फिल्मों के बारे में।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'scoop' है। इस सीरीज के निर्देशक हंसल मेहता है। बता दें कि करिश्मा तन्ना, मोहम्मद आयुब, हरमन बवेजा स्टारर सीरीज पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब Behind Bars in Byculla पर अधारित है। जिसमें करिश्मा तन्ना एक महिला पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी हैं जो एक मर्डर केस की आरोपी बन जाती हैं। दरअसल इस सीरिज के रेटिंग 7.5 है और ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
फिल्म 'द मुंबई डायरीज' साल 2021 में रिलीज हुई थी। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई ने अहम भूमिका निभाई थी जिसकी रेटिंग 7.8 है। यह सीरीज साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित थी।
साल 2023 में आई वेब सीरीज 'द रेलवेमेन' की खूब तारीफ हुई थी। शानदार स्टारकास्ट वाले इस शो ने भोपाल गैस त्रासदी को बखूबी पर्दे पर उतारा था। द रेलवेमेन में केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान, सनी हिंदुजा, जूही चावला समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसकी रेटिंग 8.5 है।
साल 2019 में दीया मिर्जा और मोहित रैना की वेब सीरीज 'काफिर' रिलीज हुई थी। यह सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान से भारत आती है और उसे जेल हो जाती है। जी5 पर स्ट्रीमिंग हो रही सीरीज की रेटिंग 8.3 है।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कोस्टाओ' 1 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जी 5' पर स्ट्रीम हुई है। दरअसल फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अभिनेता लोगो के लिए एक मिशाल पेश कर रहे है कि इंसान अपने काम और हिम्मत के जरिए लोगों के लिए कैसे मिशाल कायम करता है।