अयोध्या घटना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। 'एक्स' पर लिखा की पूरा सैफई परिवार बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। जिस पर शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी मांग की है।
Ayodhya incident: उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। शिवपाल सिंह यादव अयोध्या घटना पर बोल रहे थे। उन्होंने पवन पांडे की मांग का समर्थन किया है। बुलडोजर कार्रवाई पर भी उन्होंने सवाल उठाया है। अयोध्या में हुई घटना की उन्होंने निंदा की। बोले पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाए। लखनऊ घटना पर पूछा कि केवल दो लोगों पर कार्रवाई क्यों हो रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या घटना पर 'एक्स' लिखा है कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 'अयोध्या घटना' में पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करें। अयोध्या में सपा के प्रवक्ता पवन पांडे की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेताओं का नार्को टेस्ट होना चाहिए। इस घटना को लेकर सभी लोग राजनीति कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि वहां पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। बदनाम करने के लिए कोशिश की जा रही है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं जहां उपचुनाव है, वहां भी कर सकते हैं। यह हारे हुए लोग हैं। इसी वजह से मामले को तूल दिया जा रहा है। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर पार्टी के लोग सावधान रहें। इसी प्रकार की घटना करवा कर कार्रवाई भी करेंगे और दंड भी देंगे।
लखनऊ की घटना पर शिवपाल सिंह यादव ने पूछा कि केवल दो लोगों पर कार्रवाई क्यों हो रही है? इस घटना में बहुत लोग शामिल थे। सब कार्रवाई होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी ने जो श्वेत पत्र जारी किया है। उसका हुआ समर्थन करते हैं।