
अन्य पिछड़ा वर्ग की लड़कियों की शादी अनुदान के लिए आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। इसके लिए आय सीमा एक लाख रुपए कर दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग में अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच होने वाली शादियों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिसे जनसेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमित सोनकर ने बताया कि पुत्री की शादी अनुदान के लिए शादी की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। संबंधित कागज उप जिलाधिकारी या खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें।
कैसे करें आवेदन
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट http://www.shaadianudan.upsdegov.in पर किया जा सकता है। जन सेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, साइबर कैफे से भी ऑनलाइन आवेदन हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोती नगर उन्नाव से संपर्क कर सकते हैं।
Updated on:
09 Jun 2024 03:34 pm
Published on:
07 Jun 2024 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
