इटावा

खुशखबरी: लायन सफारी पार्क के समय में बदलाव, अब इस तारीख से नए समय से शुरू होगा भ्रमण

Good news: Lion Safari Park timing change, now tour start from this date at new time इटावा में लायन सफारी पार्क के समय में बदलाव किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लायन सफारी के निदेशक ने यह जानकारी दी है।

2 min read
Apr 13, 2025

Good news: Lion Safari Park timing change, now tour start from this date at new time इटावा में लायन सफारी पार्क घूमने आने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ‌ लाइन सफारी घूमने के टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए पर्यटकों के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह 9 बजे की जगह अब ढाई घंटा पहले ही सफारी पार्क खुल जाएगा। इटावा सफारी प्रबंधक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। लायन सफारी के निदेशक ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है। 15 अप्रैल से नए समय के अनुसार पर्यटक सफारी में घूम सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के इटावा में लायन सफारी में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। विदेशी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं।‌ गर्मी के मौसम में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इटावा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सफारी घूमने आने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अभी 9 बजे से लायन सफारी पार्क में पर्यटकों को प्रवेश किया जाता था। तब तक कड़ी धूप निकल आती है। ‌

क्या कहते हैं लायन सफारी के निदेशक?

लायन सफारी के निदेशक अनिल कुमार पटेल के अनुसार अब 9 बजे की जगह 6.30 बजे लायन सफारी खोला जाएगा गर्मी के कारण समय में परिवर्तन किया गया है। अब पर्यटक सुबह के समय लायन सफारी का अनुभव ले सकते हैं। आगामी 15 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से पर्यटक अंदर प्रवेश कर सकते हैं। गर्मी की छुट्टी में बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहर से लोग सफारी पार्क घूमने के लिए आते हैं। अब नए टाइम टेबल के हिसाब से अपनी योजना बना सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर