इटावा पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसमें दिल्ली से चुराई गई बाइक भी शामिल है। एसएसपी में गिरोह का खुलासा किया है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसमें एक बुलेट भी शामिल है। पूछताछ के दौरान वाहन चोरों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल उन्होंने 3 फरवरी 24 को नई दिल्ली से चुराई थी। चोरी की मोटरसाइकिलों को बिचौलिए के माध्यम से कम दामों पर बेच देते थे। जो उनकी आमदनी का जरिया था। एसएसपी इटावा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है। तीन अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैदपुरा थाना पुलिस खेड़ा नाहरपुर के पास संदिग्ध वाहनों की की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलेट से दो लोग आते दिखाई पड़े। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने भगाने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार उर्फ कल्लू पुत्र भूर सिंह निवासी भावपुरा थाना ऊसराहार सर्कस पुत्र विद्याराम निवासी चमरौआ थाना चौबिया इटावा शामिल है।
जिनके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करके वह लोग सस्ते दामों में बेच देते हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग किया जाता है। अभियुक्तों की निशान देही पर पुलिस ने चार अन्य मोटरसाइकिल भी महोला नदी के पास से बरामद कीजिए। बताया कि राजस्थान, दिल्ली, कन्नौज, जालौन, इटावा से मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। पूछताछ के दौरा तीन अन्य नाम भी सामने आए हैं।
प्रदीप कुमार के खिलाफ इटावा में सात और सरकेस कुमार के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मोटरसाइकिल में धौलपुर राजस्थान से चोरी की गई RH11 SJ 5862, कन्नौज से चोरी की गई UP74 AA0351, उरई जालौन से चोरी की गई UP 92 N 5551, बुलेट मोटरसाइकिल UP75 AK 1012 बरामद और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल शामिल है।