Three teams raided in morning, 15 people arrested, Gangster action इटावा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हुई छापा मारने की कार्रवाई में तीन टीमों को लगाया गया था।
Three teams raided in morning, 15 people arrested, Gangster action इटावा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर तीन अलग-अलग टीमों ने एक बिल्डिंग में छापा मारा। जहां पर बड़े पैमाने पर जुआ का खेल हो रहा था। मौके से 15 जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसएसपी इटावा ने बताया कि मौके से कुल 13 लाख रुपए की बरामदगी की गई है। 7 दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। जिनमें एक रॉयल एनफील्ड हंटर भी शामिल है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि जर्मन मील के पीछे विनायक नगर रानी बाग में बंद पड़ी बेकरी जुआ खेला जा रहा है। जानकारी मिलने पर एसएसपी ने तीन टीमें बनाई। सुबह 6.10 पर बेकरी में छापा मारा गया। जिसमें सीओ सिटी भी शामिल थे।
एसएसपी इटावा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर सीओ सिटी, सर्विलांस, एसओजी टीम, पीआरओ एसपी, इंस्पेक्टर कोतवाली और उनकी टीम छापा मारती है और मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से कल 276400 नगद, सात दो पहिया वाहन, 315 बोर का तमंचा, 15 मोबाइल बरामद किया गया है। इस प्रकार कुल 13 लाख रुपए की रिकवरी की गई है। पकड़े गया व्यक्तियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।
एसएससी इटावा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में तीन पहले भी जुआ के मामले में जेल जा चुके हैं। जिनमें महेंद्र राजपूत और अनमोल शामिल है। इनके नेतृत्व में जुआ खेला जा रहा था। जहां पर जुआ खेला जा रहा था। उसके लिए भी भुगतान किया गया था। पूछताछ में जानकारी हुई कि पिछले 20 दिनों से यहां पर जुआ खेला जा रहा था। बरामद की गई गाड़ियों के आधार पर भागे हुए लोगों के नाम की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
पकड़े गए लोगों में महेंद्र राजपूत पुत्र प्रभु चरण निवासी विनायक नगर रानी बाग थाना कोतवाली इटावा, राहुल कश्यप पुत्र रामदास कश्यप निवासी केशवकुंज ममता प्रेस वाली गली इटावा, अनमोल पोरवाल पुत्र प्रमोद कुमार पोरवाल मयूर प्रेस वाली गली हरी निकुंज नौरंगाबाद इटावा, मोहम्मद हुसैन पुत्र फकरुद्दीन निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा, अर्जुन गुप्ता पुत्र विशंभर दयाल गुप्ता निवासी पेंच मढ़ैया कोतवाली इटावा शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र प्रभु दयाल निवासी धनुपुर, अयाना औरैया, मंजेश दोहरे पुत्र नरसिंह दोहरे निवासी भौनकपुर फफूंद औरैया, अमित तिवारी पुत्र शशि मोहन तिवारी निवासी छिपैटी कोतवाली इटावा, जय सिंह चौहान पुत्र ब्रह्मपाल सिंह, रवि यादव पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासीगण घटिया अजमत अली थाना कोतवाली इटावा, आकाश राजपूत पुत्र जवाहरलाल निवासी जैन मंदिर के पास लोधी मोहल्ला इटावा, मोहम्मद रिजवान पुत्र कमरुद्दीन निवासी विष्णु बाग गाड़ीपुरा थाना कोतवाली इटावा, मोहम्मद सनी पुत्र मोहम्मद हबीब, कुलदीप राठौर पुत्र वीरभान सिंह निवासीगण अकालगंज थाना कोतवाली इटावा, गोरेलाल बर्मा पुत्र सद्गुरु शरण निवासी तलैया मैदान पुरबिया टोला थाना कोतवाली इटावा शामिल है।
पहली टीम में क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह, दूसरी टीम का नेतृत्व थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह, उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, उप निरीक्षक सौरभ सिंह, तृतीय टीम में एसएसपी इटावा पीआरओ इंस्पेक्टर संजय सिंह, उपनिरीक्षक यशोदा रानी सहित कई कांस्टेबल शामिल थे। पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।