CAT Exam Registration Last Date Extended: पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन बहुत से कैंडिडेट्स अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि IIM ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
CAT Exam Registration Last Date Extended: ऐसे छात्र जो MBA में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए काम की खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर 2024 कर दी है। इससे पहले अंतिम तारीख 13 सितंबर थी। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इससे पहले फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके पास एक और मौका है। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, iimcat.ac.in
पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन बहुत से कैंडिडेट्स अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि IIM ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। सभी कैंडिडेट्स 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस परीक्षा (CAT Exam) के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और एनसी-ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्व्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 1200 रुपये है।
कैट परीक्षा के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है। वहीं ग्रेजुएशन के आखिरी साल के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
यहां ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ पर जाकर लॉगिन करें (लॉगिन करने के लिए नाम, डीओबी, ईमेल, मोबाइल नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी)
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने अकाउंट में जाएं और कैट परीक्षा का फॉर्म भरें
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त परीक्षा केंद्र चुनें
अगले चरण में डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें
सबसे आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन दबाएं