8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: पिता ने लोन लेकर पढ़ाया, लाखों की नौकरी छोड़ बेटे ने रख दी ये मांग, आज घर वाले करते हैं तारीफ

IAS Ayush Goel Success Story: आयुष ने अपनी 28 लाख रुपये सलाना की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने का मन बनाया। उन्होंने सिर्फ 7 महीने काम किया था। उनके पिता ने लोन लेकर उन्हें पढ़ाया था।

2 min read
Google source verification
Ayush Goel Success Story

IAS Ayush Goel Success Story: पिता ने बेटो को कॉलेज की डिग्री दिलाने के लिए बैंक से लोन लिया था। लोन की किस्तें अभी पूरी भी नहीं हुई कि बेटे ने 28 लाख सलाना की नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। परिवार हैरान-परेशान कि अब क्या करें। लेकिन बेटे के सिर यूपीएससी का भूत चढ़ गया था। बेटे ने ठान लिया था कि अब नौकरी नहीं करनी बल्कि IAS बनना है। हम बात करे रहैं, IAS आयुष गोयल की। आयुष 2023 में IAS बने और फिलहाल उन्हें केरल कैडर आवंटित हुआ है।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाखों-करोड़ों का पैकेज पाकर भी खुश नहीं होते हैं और सब छोड़कर निकल जाते हैं अपने सपनों को पूरा करने या यूं कहें कि एक नई तलाश पर। आयुष गोयल की तलाश यूपीएससी पर जाकर खत्म हुई। 28 लाख का पैकेज पाने के बाद भी आयुष का मन 9-5 में नहीं लग रहा था और उन्होंने सिर्फ 7 महीने में अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। शुरुआत में परिवार को उनका ये फैसला सही नहीं लगा। हालांकि, आयुष ने अपने सपनों को सच कर दिखाया।

दिल्ली के सरकारी स्कूल से हुई पढ़ाई (IAS Ayush Goel Success Story)

आयुष दिल्ली के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी पढ़ाई किसी कॉन्वेंट स्कूल से नहीं बल्कि सरकारी स्कूल, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से हुई है। स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद उन्होंने CAT की तैयारी की और IIM कोझिकोड निकाल लिया। एमबीए करने के बाद उन्हें अच्छी प्लेसमेंट मिली। 

यह भी पढ़ें- जल्दी करें! CAT परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका

बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने लिया लोन 

आयुष के पिता सुभाष चंद्र गोयल किराने की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बेटे का दाखिला IIM में कराने के लिए 20 लाख का लोन लिया था। ऐसे में जब आयुष को नौकरी तो मिली परिवार वालों ने राहत की सांस ली। हालांकि, जब आयुष ने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया तो परिवार वाले एक बार फिर परेशान हो गए। 

सपनों को पूरा करने के लिए लिया रिस्क (Success Story)

आयुष ने अपनी 28 लाख रुपये सलाना की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने का मन बनाया। उन्होंने सिर्फ 7 महीने काम किया था, जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि यूपीएससी सीएसई की तैयारी करनी चाहिए। वे IAS की नौकरी पाना चाहते थे। उन्हें पता था कि इस सपने को पूरा करने के लिए लाखों की सैलरी वाली नौकरी को छोड़ना कितना बड़ा रिस्क था। लेकिन वो इस रिस्क को उठाने के लिए तैयार थे।

यह भी पढ़ें-UP Schools: अब यूपी के स्कूलों में होगी थर्ड जेंडर की पढ़ाई, किन्नर समाज ने रखी अपनी मांग


हमेशा से पढ़ाई में अच्छे थे आयुष (Ayush Goel Rank)

आयुष हमेशा से पढ़ने में तेज थे। उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.2 प्रतिशत और कक्षा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। यही कारण था कि माता-पिता को भी उनसे काफी उम्मीदें थीं। आयुष ने यूपीएससी में EWS कोटा के तहत ऑल इंडिया रैंक (AIR) 171 हासिल की।