CSIR UGC NET: सीएसआईआर यूजीसी नेट द्वारा पहले ही अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है, जिसके तहत अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं।
CSIR UGC NET: आज सीएसआईआर यूजीसी के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। एनटीए आज यानी कि 27 मई 2024 के दिन आवेदन करने की विंडो बंद कर देगी। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे जल्द आवेदन करें। मालूम हो कि एक बार आवेदन करनेक की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जा चुका है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) द्वारा पहले ही अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है, जिसके तहत अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर csirnet.nta.ac.in आवेदन कर सकते हैं। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1150 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क देने होंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदकों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए संबंधित पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।