UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यहां दिए लिंक की मदद से देखें-
UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ukdeled.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड देखने में परेशानी हो रही है तो वे दूसरे सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे सर्वर का लिंक भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें, उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को होगा। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड फोटोआईडी भी लाना होगा।