फैशन

Alia Bhatt Saree Look : साड़ी में आलिया भट्ट की तरह ग्लैम लुक चाहती हैं तो ट्राई करें ये Trendy साड़ियां

Alia Bhatt Saree Look : इन साड़ी लुक्स को अपनाकर आप भी आलिया की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती हैं।

3 min read
Dec 08, 2024
Alia Bhatt Saree Look

Alia Bhatt Saree Look : बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा अपनी स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया (Alia Bhatt Saree Look) ने कई बेहतरीन साड़ी लुक्स पहनी थी। जो आजकल यंग लड़कियों के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। आलिया का हर लुक एक अलग ही अट्रैक्शन रखता है। जो उनकी साड़ी पहनने की स्टाइल को और भी खास बना देता है।

अगर आप भी साड़ी पहनने को लेकर थोड़ी कंफ्यूज हैं और सोच रही हैं कि किस तरह की साड़ी पहनें तो आलिया के कुछ स्टाइल्स को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती को और भी निखार सकती हैं। आइए जानते हैं आलिया के इन ट्रेंडी साड़ी लुक्स को ट्राई करके आप कैसे किसी खास मौके पर स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आ सकती हैं।

बनारसी साड़ी (Banarasi Saree)

आलिया (Alia Bhatt Saree Look) ने इस मूवी में लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जो खासकर शादी या किसी बड़े मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन है। हल्की जूलरी और गजरे के साथ यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा। अगर आप भी साड़ी में एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी को पहन सकती हैं।

शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)

    आलिया ने शिफॉन साड़ी के साथ डीप नेक डिजाइनर ब्लाउज पहना था। यह लुक बहुत मॉडर्न और स्टाइलिश है। अगर आपको कसी पार्टी या गेट-टुगेदर में जाना हो तो इसे हल्का मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपको एकदम बोल्ड और Attractive लुक देगा।

    फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)

      आलिया (Alia Bhatt Saree Look) ने हल्के रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी थी, जिसे स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर किया था। आप इस साड़ी को दिन के किसी फंक्शन या दोस्तों के साथ ब्रंच के लिए पहन सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप और सिम्पल एक्सेसरीज पेयर कर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

      बेल्ट स्टाइल साड़ी (Belt Style Saree)

        इस मूवी में आलिया (Alia Bhatt Saree Look) का साड़ी में बेल्ट पहनने का अंदाज बिल्कुल नया था। यह लुक आपको स्लिम और कंफर्टेबल फील कराएगा। आप इसे ऑफिस पार्टी या कैजुअल इवेंट्स में ट्राई कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह लुक एकदम ट्रेंडी और मॉडर्न लगेगा।

        रेशम की साड़ी (Silk Saree)

          आलिया ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में प्लेन रेशम की साड़ी पहनी थी , जिसमे वो बहुत क्लासी और प्यारी लग रही थी। इस लुक को आप परिवार के किसी इवेंट या पूजा में पहन सकती हैं। हल्का मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।

          मल्टीकलर साड़ी (Multicolored Saree)

            आलिया (Alia Bhatt Saree Look) ने मल्टीकलर साड़ी पहनी थी। जो काफी अलग और आकर्षक थी। यह लुक खासकर फेस्टिवल्स और खास मौकों के लिए बेहतरीन है। हल्के झुमके और बन हेयरस्टाइल के साथ इसे पहनकर आप और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

            Also Read
            View All

            अगली खबर