फतेहपुर

Fatehpur Sikri Election: फतेहपुर सीकरी के लोकसभा चुनाव को कोर्ट में चुनौती, 16 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारिख

Fatehpur Sikri Election: फतेहपुर सीकरी के लोकसभा चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसकी सुनवाई 16 अक्टूबर को होनी है।

less than 1 minute read
Aug 22, 2024

Fatehpur Sikri Election: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लोकसभा चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने चुनाव को अवैध मानते हुए शून्य घोषित करने के लिए चुनाव याचिका दायर की है। इस पर कोर्ट ने सांसद राजकुमार चाहर को नोटिस जारी कर 16 अक्टूबर सुनवाई की तिथि तय की है। कोर्ट ने उपस्थित होकर अपना जवाब देने के आदेश किए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी सिकरवार ने अपनी चुनाव याचिका में कहा कि फतेहपुर सीकरी के चुनाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी हुई थी, इसलिए चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव को अवैध मानते हुए शून्य घोषित करने का अनुरोध किया।

सात लोगों को जारी हुआ नोटिस 

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश पाठक ने चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए सांसद राजकुमार चाहर और अन्य सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। आदेश में 16 अक्टूबर की तिथि नियत करते हुए कहा गया है कि सांसद चाहर अपने बचाव पक्ष में जो भी कहना चाहें, वह सबूतों के आधार पर अपने पक्ष में जवाब दाखिल करें।

Also Read
View All

अगली खबर