School Holiday: मंगलवार को यूपी के प्रयागराज मंडल में दिनभर भारी वर्षा हुई है। जिसके कारण बुधवार को स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए द्वारा स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
School Holiday: प्रयागराज मंडल में भारी वर्षा के कारण पहले प्रयागराज जिले में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। देर रात फतेहपुर के जिलाधिकारी द्वारा भी जिले में कक्षा 1 से 8 वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर सभी स्कूलों को 18 सितंबर यानी बुधवार को बंद करने का आदेश दिया गया है।
खराब मौसम के कारण लिया गया फैसला
School Holiday: बतादें कि 12 घंटे लगातार बारिश होने से हर जगह जलजमाव की स्थिति है। इतना ही नहीं मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भी भारी बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके एहतियातन सभी स्कूलों को बंद करने का फरमान दिया गया।